चीन के दुश्मन को दोस्त बना अमेरिका ने किया दूसरा वार
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
कहावत है दुश्मन का दुश्मन अपना दोस्त होता है। इसी नीति को अपनाकर अमेरिका ने चीन पर पलटवार किया है। चीन को नीचा दिखाने के लिए अब अमेरिका ने एेसा कदम उठाया है जिससे ड्रैगन तिलमिला उठा है। चीन की तरफ से जिस ताइवान देश पर अपना होने का दावा ठोका जाता रहा है उसके साथ अमेरिका ने 33 करोड़ डॉलर के सैन्य साजो-सामान बेचने का सौदा कर लिया है।
माना जा रहा है कि इस डील से अमरीका-चीन में तनाव बढ़ता जा रहा है। इससे पहले अमेरिका चीन के साथ आयात शुल्क के मुद्दे पर ट्रेड वॉर छेड़ रखा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि इस सौदे के तहत ताइवान के कई सैन्य विमानों के लिए अमेरिकी कलपुर्जे मुहैया कराए जाएंगे, जिनमें एफ-16 लड़ाकू विमान और सी-130 कार्गो प्लेन शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन ने ताइवान को 33 करोड़ डॉलर का सैन्य साजो-सामान बेचने को मंजूरी दे दी है।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इस सौदे पर गहरी चिंता जताई है जबकि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने ताइवान के साथ इस डील का बचाव किया है।