योगी राज में ओलम्पिक स्वर्ण विजेताओं के वारे-न्यारे, मिलेगी सबसे बड़ी पुरस्कार राशि, नहीं जितने वाले भी खाली हाथ नहीं
चौहान ने इस अवसर पर कहा कि यूपी सरकार ओलंपिक के अपने स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपए, रजत विजेता को 4 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपए का नगद पुरस्कार देगी। चौहान ने इसके साथ ही बताया कि इस साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के स्वर्ण विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए, रजत विजेता को 30 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रुपए दिये जाएंगे।
चौहान ने साथ ही घोषणा की कि राज्य के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्लॉस-2 की सरकारी नौकरी दी जाएगी। लेकिन खिलाड़ी का स्नातक होना अनिवार्य है। यदि खिलाड़ी स्नातक नहीं है तो उसे स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए 4 वर्ष का समय दिया जाएगा।