यहां के लोगों का रोजाना शराब पिने का आंकड़ा सुन चकराने लगेगा सर
कोलकाता टाइम्स
राजस्थान के लोगों का शराब पिने का आंकड़ा सर घुमा देने के लिए काफी है। प्रदेश के बाशिन्दे रोजाना करीब साढ़े पन्द्रह करोड़ रुपए की शराब और बीयर पी जाते हैं। राजधानी जयपुर का यह आंकड़ा अड़सठ लाख रुपए को छूता है। चुनावी माहौल में इसकी खपत का आंकड़ा और भी बढ़ेगा। वित्त विभाग की ओर से निर्वाचन विभाग के भेजी सूचना के अनुसार इस साल सितम्बर महीने तक एक हजार 379 लाख 32 हजार लीटर बीयर और 458 लाख 65 हजार लीटर देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री हुई है। इससे तीन हजार 122 करोड़ 65 लाख रुपए की शराब और बीयर की बिक्री हुई है।
अकेले सितम्बर माह में 465 करोड़ 92 लाख रुपए की बिक्री हुई है। इस महीने में 164 लाख 79 हजार लीटर बीयर और 78 लाख छह हजार लीटर शराब की खपत हुई है। इन आंकड़ों के अनुसार हिसाब लगाया जाए, तो प्रदेश के बाशिन्दे रोजाना साढ़े पन्द्रह करोड़ की बीयर और शराब पी जाते हैं। राजधानी जयपुर में यह आंकड़ा 68 लाख रुपए बैठता है। अकेले जयपुर शहर में देशी शराब की 194 दुकानें हैं। इसी प्रकार अंग्रेजी शराब दुकानों की संख्या 205 है।
जयपुर में कुल 280 बीयर बार और रेस्ट्रो बार खुले हुए हैं। इनमें रोजाना चार हजार 500 पेटी अंग्रेजी शराब की बिक्री होती है, जिसकी कीमत लगभग 42 लाख है। इसी प्रकार रोजाना नौ हजार 800 पेटी बीयर की खपत होती है, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपए हैं। इसी प्रकार रोजाना छह हजार 100 पेटी देशी शराब की बिकती है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए हैं।