कोलकाता टाइम्स
शादियों में लड़की के घर से लड़के वालों को कई तोहफे दिए जाते हैं। घर के सामान से लेकर जवाहारात तक, मां-बाप बेटियों के लिए अपना सबकुछ दे-देते हैं। लेकिन इसी समाज में एक समुदाय ऐसा भी है जहां बेटियों की शादी में घर का सामान नहीं, बल्कि सांप दिए जाते हैं वो भी जहरीले। जी हां! ये कोई मजाक नहीं है, इस समुदाय के लोग वाकई में दहेज के नाम पर अपने होने वाले दामाद को जहरीले सांप देते हैं। उनके यहां ये परंपरा सदियों से चली आ रही है।
मध्य प्रदेश के गौरिया समुदाय में ये परंपरा सदियों से चली आ रही है। यहां बाप अपनी बेटी की शादी के वक्त दुल्हे को 21 जहरीले सांप देता है और अगर वो ऐसा करने में असफल होता है तो शादी टूट भी जाती है। यहां सांपों को देने की परंपरा वैसी ही है जैसी कई जगह पर दहेज की परंपरा होती है।
गौरिया समुदाय के लोग जहरीले सांप पकड़ने का काम करते हैं। यही इनका आय का स्त्रोत है। जहरीले सांपों को दिखाकर ये लोगों से पैसे मांगते हैं। इसलिए बाप बेटी की शादी के वक्त होने वाले दामाद को जहरीले सांप तोहफे में देता है ताकि दामाद सांपों का प्रदर्शन दिखा कर उसकी बेटी का भरण-पोषण कर सके। बाप बेटी की शादी तय होते ही तोहफे के लिए सांप पकड़ना शुरू कर देता है।
काफी जहरीले होते हैं ये सांप दिए जाने वाले सांपों में काफी जहरीले सांप भी शामिल होते हैं। इनमें गहुंआ और डोमी सांप होते हैं, जो एक बार काट लें तो इंसान बच न पाए। ऐसे ही जहरीले सांपों को ये लोग सदियों से पकड़ते आ रहै हैं।