एक पिता का अनोखा कारनामा, अब माँ की कमी पूरी करेगा ‘नैनोबेब’
कोलकाता टाइम्स
अब पिता ने ब्रेस्ट फीडिंग के मामले में भी माँ की कमी पूरी करने के लिए अनोखा कारनामा कर दिखाया। रात में अपने बच्चे को भूख से बिलखता देख इसराईल के रहने वाले अयाल लैंटर्नारी ने ऐसी बोतल बना दी जो मां की गैरमौजूदगी में फीडिंग करा कर मां की कमी को पूरा कर सके। ब्रेस्ट के आकार की बोतल बनाई है और इसे ‘नैनोबेब’ नाम दिया है।
अयाल ने बताया कि ‘रात 3 बजे जब उसकी पत्नी की गैरमौजूदगी में तीन महीने के बेटे डेनियल को जोर से भूख लगी तो मैं परेशान हो गया। मैं उसके लिए दूध गर्म कर रहा था, तभी मेरे दिमाग में इस बोतल को बनाने का आइडिया आया।’