November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

खोदा पहाड़ निकला चूहा, हुआ गायब लेकिन दिखा सबकुछ .

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

चीन में एक वीडियो वायरल हो रहा है ‎‎जिसमें ‎दिखाया गया है ‎कि एक शख्स प्लास्टिक की शीट लगाकर कैसे गायब हो जाता है। आपने ऐसा मामला फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में देखा होगा, जब अनिल कपूर एक घड़ी से गायब हो जाते थे। लेकिन इस वी‎डियों में तो सिर्फ एक टेबल क्लॉक के जरिए यह शख्स इस वीडियों में गायब हो जाता है। इस शीट को नाम दिया गया है ‘क्वांटम इनिविजिबिलिटी क्लॉक’ जिसके वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। अब तक इसे 21.4 मिलियन लोग देक चुके हैं। बहुत लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। चीन के क्रीमिनल इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी के डिप्टी हेड चेन शिक्यू ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि यह क्लॉक मिलिट्री के बहुत फायदेमंद है।

बताया गया है ‎कि क्वांटम टेक्नोलॉजी का बना कपड़ा पारदर्शी मैटेरियल से बना है। ये प्रकाश की तरंगों को रिफलेक्ट करती हैं जो इसे पहनता है और यही वजह है कि पहनने वाला व्यक्ति इसे पहनकर गायब हो जाता है। अब सवाल उठता है कि मिलिट्री के लोग इसे पहनकर रात में जासूसी कर सकते हैं तो अपराधी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन क्वांटम वीडियो प्रडक्शन कंपनी के प्रोड्यूसर झू जेनसॉन्ग के मुता‎बिक इस इनविजिबिलिटी क्लॉक नाम की कोई चीज होती ही नहीं है। बताया गया है ‎कि यह वीडियो एडिटिड है और इसे नीली और हरी प्लास्टिक के कपड़े से बनाया गया है। इसमें एडोब जैसे सॉफ्टवेयर का ही काम है जो अक्सर हम कईं एक्शन मूवी में देखते रहते हैं।

Related Posts