अब गंगूबाई कोठेवाली पर दिल आया भंसाली का
कोलकाता टाइम्स
बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली फीमेल गैंगस्टर पर फिल्म बना सकते हैं। संजय लीला भंसाली की इस वर्ष सुपरहिट फिल्म पद्मावत प्रदर्शित हुयी है।
पद्मावत के बाद से भंसाली अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। भंसाली ने तय किया है कि वह फीमेल गैंगस्टर फिल्म बनाएंगे। चर्चा है कि भंसाली एक फीमेल गैंगस्टर गंगुबाई कोठेवाली पर अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं। वह कई सालों से फीमेल गैंगस्टर गंगुबाई कोठेवाली पर फिल्म बनाने को लेकर सोच रहे थे और अब वह इसमें एक बार फिर से दिलचस्पी ले रहे हैं।
कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया था। लेकिन तब फिल्म फाइनल नहीं हो पाई थी। भंसाली की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पदुकोण फीमेल गैंगस्टर बन सकती हैं।