गुलाम बनने को पूरा तैयार पाक ने किया ज़मीर और खुद्दारी सब कुछ चीन के हवाले
कोलकाता टाइम्स :
आज से करीब चार सौ साल पहले ईस्ट इंडिया कंपनी व्यापार के नाम पर भारत में दाखिल हुई थी और देश उसका गुलाम बन गया था। तब पाकिस्तान तो नहीं था, मगर अब है और अब वही गलती जो करीब 400 साल पहली की गई थी, वो पाकिस्तान कर रहा है। सीपेक के नाम पर पाकिस्तान ने न सिर्फ अपने देश, बल्कि ज़मीर और खुद्दारी सब कुछ चीन के हवाले कर दी है।पाकिस्तान में सीपेक के ज़रिए घुसपैठ करने के बाद उसे अपना गुलाम बनाने के लिए चीन ने अब पासा फेंका है, जिसके चलते पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री ने अपना पूरा देश चीन के हवाले कर दिया है। अब यहां सड़कें, पुल, इमारतें, बंदरगाह, बिजली सब मेड इन चाइना होंगी। और तो और, अब पाकिस्तान में करंसी भी चीन की ही चलेगी। वजह है पाक में खाली ख़जाना व रुपए में गिरावट। लिहाज़ा, अब पाकिस्तान में चीन की नई चीनी करंसी चलाने की योजना है।