यहां के स्कूलों से हटेंगे सुई वाली सारी घडी, चौकाने वाली है वजह
कोलकाता टाइम्स :
यह चौंकाने वाली खबर ब्रिटेन से आ रही है कि वहां कुछ स्कूल अपने परीक्षा भवन से एनालॉग घडि़यां हटा रहे हैं, क्योंकि वहां के किशोर घड़ी की सुई से सुई मिलाकर टाइम भी नहीं समझ पाते। परीक्षा के दौरान कई छात्रों ने शिकायत की, कि वो एनालॉग घड़ी देखकर टाइम नहीं जान पा रहे हैं और उन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि एग्जाम टाइम खत्म होने में कितना समय बाकी है। कमाल की बात तो ये है कि ऐसी शिकायतें सिर्फ एक या दो स्कूलों में नहीं बल्कि वहां के बहुत से स्कूलों में सुनने को मिल रही हैं और इस बात से वहां के शिक्षक और स्कूल छात्रों की इस कमी पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। इसके बाद ब्रिटेन के स्कूलों ने सबसे आसान तरीका खोजते हुए अपनी कक्षाओं से एनालॉग घडि़यां हटाकर डिजिटल घडि़यां लगाना शुरु कर दिया है। ताकि छात्र अब शिकायत न करें कि वो समय नहीं जान पा रहे हैं।
इस बारे में अपनी राय देते हुए ब्रिटेन में एसोसिएशन ऑफ स्कूल एंड कॉलेज लीडर के अधिकारी मैल्कम ट्रोब का कहना है कि आज के युवा लोग तेजी से घड़ी को पढ़ने और समझने में असमर्थ हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है कि कंप्यूटर से लेकर टीवी और मोबाइल फोन हर जगह किशोर और युवा डिजिटल क्लॉक ही देख और समझ रहे हैं।