सुपरस्टार की एक्ट्रेस बेटी की प्राइवेट फोटो पहुंची हरेक के हाथ, शिकायत में कहा ‘हूँ असहाय’
कोलकाता टाइम्स :
निजी तस्वीर लिक के बाद परेशान एक्ट्रेस ने ठाणे में रिपोर्ट दर्ज कराइ। यह एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन है। बीते दिनों जिनकी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में अक्षरा अंडरगारमेंट्स पहने हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं।
वहीं, इस तरह तस्वीरों के लीक होने के बाद अक्षरा काफी निराश हुईं। हाल ही में अब उन्होंने मुंबई पुलिस में इस संबंध में शिकायत की और साइबर सेल से मदद मांगी।
अपनी शिकायत में अक्षरा ने कहा कि मेरी कुछ प्राइवेट फोटोज लीक की गई हैं, ये किसने किया और क्यों, मुझे अभी भी नहीं पता चला है। लेकिन मैं समझती हूं कि किसी जवान लड़की को इस तरह अपने मनोरंजन के लिए पीड़ित करना दुर्भाग्यपूर्ण है और कुछ ने तो ये फोटोज ऐसे शेयर की है, जिससे लोगों का ना जाते हुए भी ध्यान चला जाए, लेकिन इस चीज ने मुझे अंदर से तोड़ दिया है, मैं असहाय हूं।