फसलों को बीमारियों से बचाने में सबसे आगे मित्र फंगस
कोलकाता टाइम्स :
जमीन में खुद तैयार होने वाला फफूंद भी बेकार नहीं जाएगा। इसमें फसलों को बीमारियों से बचाने की सामर्थ्य तो है ही इसमें कई दूसरे आवश्यक तत्व भी पाए जाते हैं। अध्ययन में सामने आया है कि प्राकृतिक तौर पर प्रचुरता से पाया जाना वाला ट्राइकोडर्मा स्पीज नामक मित्र फफूंद कई बीमारियों के उपचार में सहायक है।
शेर -ए कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलोग्य जम्मू द्वारा किये गए शोध में यह जानकारी सामने आयी है। फसलों के इलाज के लिए यह जरिया पूरी तरह जैविक है। चार साल के गहन अध्ययन के बाद मित्र फफूंदसे फसलों की बीमारी को दूर करने में सफलता मिली है