खतरनाक दुश्मन मच्छरों को 2 किलोमीटर तक ढूंढ के मारेगा यह राडार
कोलकाता टाइम्स :
चीन ने मच्छरों को मारने के लिए एक ऐसा पावरफुल राडार बनाया है जो उनको दुश्मन समझ कर निशाना बनायेगा। भले ही आपको ये मजाक लग रहा हो पर ये सच्चाई है और इसकी वजह भी खासहै। दरसल चीन के जंगली और बीहड़ इलाकों में तैनात सेना के जवान बुलेट या जानवरों के हमले से नहीं बल्कि मच्छरों के काटने से मौत के मुंह में चले जाते हैं। मच्छरों के काटने से सैनिकों को मलेरिया, डेंगू और जीका वायरस से पैदा कई खतरनाक बीमारियां भी होने का खतरा रहता है। ऐसे में सेना के सबसे बड़े दुश्मन हैं ये मच्छर। खतरनाक बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों का खतरा चीन ही नहीं भारत समेत अमेरिका के सैनिकों को भी झेलना पड़ता है। इसीलिए चीन के सरकारी अनुसंधान विभाग के हवाले से बताया गया है कि देश एक अनोखे राडार के सफल प्रयोग में जुटा हुआ है, जो कि किसी भी इलाके में 2 किलोमीटर दूर से ही मच्छरों की सेना को खोजकर मार देगा। यह कमाल का मच्छरमारक राडार बहुत ही अलग तरीके से काम करता है और मच्छरों का काम तमाम कर देता है।