चोर ने लिखा भावुक ईमेल ‘पैसों की जरुरत है इसलिए लैपटॉप चुराया, फोन और वॉलेट नहीं’
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
चोरी कर फिर लिखित माफ़ी भेज दिया। हैरान हो गए न सुन कर ! आपने शयद ही सुना हो कि किसी चोर ने चोरी करने के बाद इसके लिए माफी मांगी हो? लेकिन सोशल मीडिया पर जो चोर वायरल हो रहा है उसने वाकई चोरी के लिए माफी मांगी है। इस चोर ने एक व्यक्ति का लैपटॉप चुराने के बाद उससे माफी मांगते हुए एक ईमेल भेजा। इस ईमेल में चोर ने लिखा कि वो बहुत गरीब है और उसे पैसों की जरूरत है। इसलिए ही वो लैपटॉप चुरा रहा है। चोर की भेजी ईमेल की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
मामला है बर्मिंघम का। जहाँ एक चोर ने एक शख्स का लैपटॉप चुरा लिया। लैपटॉप चुराने के बाद उसने मालिक को एक ईमेल भेजकर इसके लिए माफी मांगी। ईमेल में चोर ने चोरी की वजह बताते हुए लिखा, ‘हैलो, आपका लैपटॉप लेने के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बहुत गरीब हूं और मुझे पैसों की जरूरत है। मैंने आपका फोन और वॉलेट छोड़ दिया है, तो शायद उससे कोई बात बन जाए।’ चोर ने आगे विनम्रता दिखाते हुए लिखा, ‘आप एक यूनिवर्सिटी स्टूडेंट हैं। अगर लैपटॉप में यूनिवर्सिटी की कोई फाइल है, जिसकी आपको जरूरत है तो प्लीज मुझे बताएं।’