पर्स चुराने वाले को पिटाई नहीं दी कॉफी ट्रीट
कोलकाता टाइम्स :
एक तो पर्स चुराया। उसपर पीछे इतना दौड़ाया। ऐसा चोर अगर हाथ आ जाये तो कोई भी पहले चोर की धुनाई करेगा। लेकिन टेस ने सुन हैरान हो जायेंगे। उसने उलटे चोर को कॉफी ट्रीट दे डाली। कनाडा की रहने वाली टेस अबॉघाउशी एक घंटे के लंच के बाद अपने ऑफिस की ओर लौट रही थीं, तभी उन्हें किसी महिला की चीख सुनाई थी, जो चिल्ला रही थी कि ‘पकड़ो चोर, उसने मेरा पर्स चुरा लिया है’। टेस ने तुरंत अपना रुख बदला और कुछ ही दूर दौड़ कर चोर पकड़ लिया। अगर प्रत्यक्षदर्शियों पर भरोसा करें तो नजारा बिल्कुल फिल्मी था। टेस ने चोर का नाम सुनते ही बिना कुछ सोचे उसका पीछा कर शुरू दिया। उनके मुताबिक जब वह उस चोर का पीछा कर रही थीं, तब उसका हाथ उसकी जेब में था, जिसके चलते उन्हें लगा कि शायद चोर के पास चाकू हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद चोर रोने लगा और उसने टेस को पर्स वापस कर दिया।
चोर द्वारा लौटाए गए पर्स को टेस ने उस महिला को लौटा दिया। इसके बाद उन्होंने देखा कि चोर काफी दुखी और उदास लग रहा। इसलिए उन्होंने उसे कॉफी पीने का ऑफर दिया। उनका कहना है दरसल जब वह चोर का पीछा कर रहीं थीं तो वो खुद ही उनके पास आया और कहने लगा कि यह रहा महिला का पर्स, अब वह यह काम और नहीं कर सकता है। वो अपने किए पर शर्मिंदा था और माफी मांग रहा था। टेस का मानना है कि अगर कोई माफी मांग ले तो वो सबसे बड़ी बात होती है। इसके बाद टेस ने उस चोर के साथ सेल्फी क्लिक कर एक कप कॉफी शेयर की। टेस ने कहा कि अगर आप इंसानों के साथ अच्छे से पेश आएंगे तो वह भी आपको बदले में दया का भाव दिखाएंगे।