अब शराबियों के हाथों स्टार्ट ही नहीं होगी कार
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अनुसंधानकर्ता एक ऐसी कार बनाने में जुटे हैं, जो वाहन चालक के शराब के नशे में होने की हालत में स्टार्ट नहीं होगी। अनुसंधानकर्ता इसके लिए कार के अंदर ही खून में शराब की मात्रा का पता लगाने वाले उपकरण फिट करने पर काम कर रहे हैं। मिशिगन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं का दल पिछले 15 सालों से नई खरीदी गई कारों में शराब की लत का पता लगाकर कार का इाग्नशन लॉक कर देने वाले इस उपकरण को स्थापित करने के प्रभावों का अध्ययन कर रहे हैं। इसमें कुछ ऐसा प्रावधान भी किया जा रहा है, जिससे कार की स्टीयिंरग जाम हो जाएगी।
अध्ययनकर्ताओं को चोट से बचाव करने और लागत घटाने में अहम परिणाम प्राप्त हुए हैं। उनके अनुसार इस उपकरण के जरिए दुर्घटना के कारण होने वाली 85 फीसदी मौतों को टाला जा सकता है। एक अमेरिकी शोध पत्रिका के ताजा अंक में प्रकाशित शोध-पत्र के अनुसार सिर्पâ अमेरिका में 15 सालों के दौरान कार दुर्घटना के कारण होने वाली 59,000मौतों को टाला जा सकता है। इसके अलावा इससे कम घातक साबित होने वाली 12.5लाख दुर्घटनाओं को भी टाला जा सकता है।