January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

‘सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से’ कहकर गंभीर ने किया रिटयरमेंट का ऐलान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
‘सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिये जाते हैं।’ कहते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए गंभीर ने ट्विटर और फेसबुक पर एक भावुक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘आज भारी मन से मैं वह ऐलान कर रहा हूं जिससे मैं पूरी जिंदगी डरता रहा।’

बता दे, भारत को 2011 का वर्ल्‍ड कप जिताने में गंभीर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। गंभीर ने शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल जिताया है, वह दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।

इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के पहले सत्र में गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 534 रन बनाए थे। वह पहले सत्र में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। शुरुआती दो सत्र में गंभीर ने 1000 रन अपने खाते में जोड़ डाले थे।

Related Posts