November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

दुनिया के सबसे बुजुर्ग बर्बर 107 साल के ‘युवक’ एंथनी के मेहनत के दीवाने ओबामा तक

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
मतौर पर 60-70 के साथ ही लोगों की याद्दाश्त और सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो जाती है। शरीर की ताकत बहुत कम हो जाती है। इन महोदय की उम्र तो 100 पर हो चुकी है। लेकिन फिरभी दिमाग हाथ सब ऐसे चलते हैं जाइए कोई युवक हो।

खास बात यह है कि अपने कस्टमर को सेवाएं देने के लिए 107 के उम्र अमेरिका निवासी एंथनी मैनसिनेली बार्बर बन दोपहर 12 से रात 8 बजे तक काम करता है। दुनिया के सबसे अधिक उम्र के बार्बर काम से रिटायर नहीं होना चाहते। 2007 में वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा ले चुके एंथनी का कहना है कि वह काम नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उन्हें घर बैठने पर बोरियत महसूस होती है।

1911 में जन्मे एंथनी मूल रूप से इटली के रहने वाले हैं लेकिन जब 8 साल के थे तो उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था। द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर की मानें तो एंथनी इस उम्र में भी बाल उसी कुशलता से काटते हैं जैसे जवानी में करते थे। कहा जाता है कि वे पिछले 96 साल से हेयर कटिंग कर रहे हैं। एंथनी दुनिया के सबसे बुजुर्ग हेयर ड्रेसर हैं। उनके कस्टमर में उनका 81 साल का बेटा बॉब भी शामिल है।

गिनीज बुक में नाम दर्ज होने के बाद से ही कर्इ मशहूर हस्तियां उनकी प्रशंसक बन गर्इ थीं. इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा और न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रू कुओमो भी शामिल हैं।

हालाँकि एंथनी का स्टेट बार्बर लाइसेंस 31 अक्टूबर 2020 को खत्म हो रहा है। पर एंथनी इसे जल्दी ही रिन्यू कराने की सोच रहे हैं।

Related Posts