ISRO का नया कारनामा, 31 सैटेलाइट के साथ खुद का बनाया 100वां उपग्रह भी भेजा ऑर्बिट में
[kodex_post_like_buttons]
बेंगलुरु. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने गुरुवार को एक साथ 31 सैटेलाइट की कामयाब लॉन्चिंग की। इनमें अमेरिका समेत छह देशों के 28 सैटेलाइट्स शामिल हैं। इसरो का बनाया 100वां सैटेलाइट भी है। यह दूसरा मौका है जब उसने एक साथ इतने सैटेलाइट स्पेस में भेजे। पिछले साल फरवरी में 104 सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इनमें ज्यादातर विदेशी थे। भारतीय स्पेस एजेंसी की इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है। इस मिशन में पीएसएलवी-सी40 से भेजे गए सभी सैटेलाइट्स का वजन 1323 किलोग्राम है। इनमें कार्टोसेट-2 का वजन 710 किलो और बाकी 30 सैटेलाइट का वजन 613 किलोग्राम है।
भारत के अलावा इनमें कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, साउथ कोरिया, यूके और यूएसए के सैटेलाइट्स हैं। इसरो जून 2017 तक खुद के बनाए व्हीकल से 278 सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुका है। पिछले साल स्पेस में 104 सैटेलाइट भेजने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इसरो ने अपने ही व्हीकल पीएसएलवी-सी37 के जरिए बनाया था।