मामूली टिप्स पर त्वचा को बना दे खास
कोलकाता टाइम्स :
चावल को पीसकर उसका पाउडर (पांच ग्राम चावल का पाउडर 10 ग्राम कच्चे दूध में मिलाकर) 10 मिनट के लिए अलग रख दें। फिर इस पेस्ट से रोजाना सुबह अपना चेहरा धोएं। इसे पांच मिनट के लिए उबटन की तरह लगाएं। रात के समय गर्मियों के मौसम में नारियल का पेस्ट बनाकर चेहरे की 10 मिनट तक रोजाना मसाज करें। कुछ देर बाद इसे गीले तौलिए से हल्के हाथ से पोंछ दें, लेकिन ध्यान रहे कि कुछ हिस्सा चेहरे पर लगा रहे। इसे लगाए हुए सो जाएं। इससे आपकी त्वचा को रातभर पोषण मिलेगा। इसके साथ ही दिन में दो बार किसी अच्छी कंपनी का सनस्क्रीन लोशन या क्रीम लगाएं।कुछ सौंदर्य विशेषज्ञों का कहना है कि रात भर बालों में तेल डालकर रखना ठीक नहीं है। वास्तव में क्या यह सही है?
सौंदर्य विशेषज्ञों की मने तो हां, यह सही है कि पूरी रात बालों में तेल डालकर रखने पर सिर की त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। इसलिए बालों में आधा घंटा ही तेल डालकर रखना ही असरकारक होता है। हल्के गुनगुने तेल से सरकुलर मोशन में सिर की मालिश करें। याद रखें कि बालों में ज्यादा देर तक तेल डालकर रखने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है सिर की मालिश।