February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

जारी गिरावट, चीन की जिनपिंग सरकार की टू चाइल्ड पॉलिसी फेल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चीन की जिनपिंग सरकार की दो बच्चा पैदा करने की नीति फेल हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चीन में जन्म दर में जारी गिरावट का सिलसिला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। आलम ये है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की टू चाइल्ड पॉलिसी भी घटते जन्म दर पर असर डालने में कामयाब नहीं रही है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल चीन में नवजात शिशुओं की संख्या में 20 लाख की गिरावट हुई थी और इस साल भी यह सिलसिला दस्तूर बरकरार है। आपको बता दें कि घटते जन्म दर वजह से चीन ने 2016 में अपनी दशकों पुरानी एक बच्चा पैदा करने की नीति को खत्म कर दिया था और कपल्स को दो बच्चे पैदा करने की इजाजत दी थी. गौरतलब है कि चीन में उम्रदराज लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है जबकि युवाओं की संख्या में कमी हो रही है। 

एक आंकड़े के मुताबिक 2016 के आखिर में चीन में 60 या इससे ज्यादा आयुवर्ग वाले करीब 23 करोड़ 80 लाख से ज्यादा था। अगस्त, 2017 में चीन की मिनिस्ट्री ऑफ सिविल अफेयर्स ने कहा था कि यह देश की कुल जनसंख्या का 16.7 फीसदी था। बुधवार को सरकारी पब्लिकेशन ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में चीनी जनसांख्यिकी विशेषज्ञों के ने कहा कि 2016 में दो बच्चों की नीति लागू करने के बाद भी 2018 में पैदा होने वाले नवजातों की संख्या 20 लाख तक गिरी है। इसके साथ ही जन्म-दर में गिरावट भी जारी रहेगी।मौज़ूदा आंकड़ों को देखें तो, देश में जन्म-दर में 20 लाख से ज्यादा तक गिरावट हो सकती है।’

Related Posts