आकाश में ‘सबसे चमकदार शो’, तैयार हो जाईये देखने के लिए
कोलकाता टाइम्स :
तो तैयार हो जाईये कल ‘सबसे चमकदार शो’ देखने के लिए। क्यूंकि साल के पहले ही महीने में लगने वाला चन्द्र ग्रहण 21 जनवरी यानी कल सोमवार को दिखाई देगा। इस दौरान आकाश लाल रंग का चमक उठेगा और इस पूरी प्रक्रिया को नासा ने मोस्ट डेज़लिंग शो यानी सबसे चमकदार शो का नाम दिया है।
आपको बता दें कि यह चन्द्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इस बार का चन्द्र ग्रहण वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार चन्द्र ग्रहण वाले दिन चन्द्रमा अपने सामान्य आकार से 14 प्रतिशत ज्यादा बड़ा होगा और यह रोज की अपेक्षा 30 प्रतिशत ज्यादा चमक के साथ चमकेगा। वैज्ञानिको ने इस ग्रहण को सुपर ब्लड मून का नाम दिया है।
इस दिन चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है। सुपर ब्लड मून के दिन चन्द्रमा का आकार 14 फीसद ज्यादा बड़ा हो जाता है और इसकी चमक में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो जाता है। चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी एवं चंद्रमा ऐसी स्थिति में होते हैं कि कुछ समय के लिए पूरा चांद अंतरिक्ष में धरती की छाया से गुजरता है। लेकिन पृथ्वी के वायुमंडल से गुजरते वक्त सूर्य की लालिमा वायुमंडल में बिखर जाती है और चंद्रमा की सतह पर पड़ती है और चांद लाल रंग का नजर आता है तब इसे ब्लड मून के नाम से जाना जाता है।