5 का दम, जिनके बल पर भारत ने हासिल की ऐतिहासिक जीत
कोलकाता टाइम्स :
भारतीय दल ने शुरुवात से ही न्यूजीलैंड पर दबाव बनाए रखा था जिसका नतीजा आखिर में जित से सामने आयी। 157 रनों के जवाब में बीच में खेल रुकने के कारण मिले इंडिया टीम को संशोधित 156 रनों का लक्ष्य (49 ओवर) को 34.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया और न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने बेहतरीन 75 रनों की नाबाद पारी खेली।
लेकिन इस खेल में सबसे प्लस पॉइंट था इन 5 खिलाडियों का जोश। इस मैच में टीम इंडिया के लिए पहले मोहम्मद शमी, फिर युजवेंद्र चहल और आखिरी में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को पूरी पारी में लगातार बैकफुट पर रखा। भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को तीन सफलताएं मिली। युजवेंद्र चहल ने दो और केदार जाधव ने एक विकेट हासिल किया। वहीं बल्लेबाजी में शिखर धवन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। इस मैच में भारत के पांच खिलाड़ी हीरो बनकर उभरे। साथ ही कोहली की पारखी कप्तानी ने भारतीय खिलाडियों का सही मार्ग दर्शन कियाम जिससे नूज़ीलैण्ड को करारी हार का सामना करना पड़ा।