November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

खरी उतरी संजीता की मेहनत, IWF ने हटाया प्रतिबंध

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

खिर कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय भारोत्तोलक संजीता चानू की मेहनत रंग लायी। IWF की ओर से संजीता को बड़ी राहत मिली है। अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ( IWF) ने संजीता पर लगा प्रतिबंध बुधवार को हटा दिया है। IWF की वकील ईवा न्यिरफा ने कहा, प्राप्त सूचना के आधार पर IWF ने एथलीट (संजीता चानू) के अस्थायी निलंबन को हटाने का निर्णय लिया है। 

IWF की वकील ने संजीता और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ को भेजे ईमेल में कहा, हम तक मिली जानकारी के आधार पर आईडब्ल्यूएफ ने फैसला किया है कि के संजीता पर लगाया गया अस्थायी निलंबन 22 जनवरी 2019 को हटा लिया जाए। IWF सुनवाई पैनल आने वाले समय में इस पर फैसला लेगी। 

लेकिन संजीता ने कहा कि उसकी बेगुनाही साबित हो गई है। मैं राहत महसूस कर रही हूं, मैं बेकसूर हूं और मैने कभी अपने करियर में कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया। ज्ञात हो कि संजीता चानू ‘एनाबॉलिक स्टेरॉयड टेस्टोस्टेरोन’ परीक्षण में सकारात्मक पाई गई थीं। इसके बाद पिछले साल मई में उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। 

Related Posts