पतियों से पिटना विरासत का हिस्सा
एरिक लफोर्ग जिन्होंने हमार जनजाति की सुंदर और रंगीन लेकिन कठोर संस्कृति पर गहन अध्ययन किया, उनका मानना है कि दुनियाभर में जो हो रहा है उसमें इनकी खास रुचि है। ये आज भी ऐसी संस्कृति को दिल से मानते हैं जहां महिलाओं को बेरहमी से पीटा जाता है हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि ये महिलाएं भी इसे एक परंपरा मानती है उनका कहना है कि यह उनकी विरासत का हिस्सा हैं। लफोर्ग ने ते़जी से गायब हो रही इस जनजाति के ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए पूरे इथियोपिया की सैर की और इस दौरान कई दिलचस्प फोटो भी खींचे। खबरों वेंâ मुताबिक, इन आदिवासियों के लिए मवेशियों से ़ज्यादा कुछ भी कीमती नहीं है। यही वजह है कि इस जनजाति में वैâटल जंिंपग सेरेमनी नाम की एक रस्म भी होती है जिसमें युवा पुरुष १५ गायों के ऊपर से छलांग लगाते हैं और अगर वो इस काम में पेâल हो जाते हैं तो उनकी शादी नहीं हो सकती और फिर उन्हें महिलाएं पीटती हैं।