32 चिडिय़ा के नाम किए 66 लाख रुपए
न्यूयॉर्क की व्यवसायी लेस्ली एन. मैंडेल का 69 की उम्र में निधन हो गया। लेस्ली की खुद की कोई संतान नहीं है। उन्होंने लेखक आर्थर हरजॉग से विवाह किया था। जिसके बाद उन्होंने आर्थर के बेटे मैथ्यू हरजॉग को चिड़िय़ाओं के इस फंड का ट्रस्टी घोषिष्त किया था।
लेस्ली ने लिखा मेरी इच्छा है कि चिड़िय़ाओं को रोज खाना खिलाया जाए और हर सोमवार और गुरवार को बिल्डिंग को साफ किया जाए। इस बात का ध्यान रखें कि चिड़िय़ाओं का खाना केवल एवी–केक्स, कैरट, वॉटर और पॉपकॉर्न से ही खरीदा जाएगा। चिड़िय़ाओं के नाम यह ट्रस्ट फंड फ्रॉस्टी नामक कुत्ते और किकि नामक बिल्ली के लिए भी उपयोग करना होगा। हालांकि लेस्ली ने बिल्ली और कुत्ते की देखभाल को लेकर कुछ नहीं लिखा।
अमेरिका के अमीरों की सूची में शामिल लेस्ली पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के राष्ट्रपति पद के अभियान का भी हिस्सा थीं। वह रोनाल्ड रीगन के कमेटी में स्पीड टाइपिस्ट भी रही थीं।