भूत के डर से लगाए CCTV देख उड़ गये होश
सामने आए वीडियो में आसानी से देख जा सकता है कि कैसे दो लोगों के पीछे-पीछे एक अजीब सी परछाई चल रही है। परछाई दोनों शख्स के पीछे-पीछे चल रही थी। फिर अचानक वो गाब हो जाती थी। यह वीडियो कहां का है और कब का है इस बात का पता नहीं चल सका है। इस घटना का वीडियो स्पैनिश टाइटल के साथ यू-ट्यूब पर डाला गया है। इस टाइटल का मतलब है कि कल्पना कीजिए कि सड़क पर आप चल रहे है और आपको नहीं पता है कि कोई आपका पीछा कर रहा है।
हलांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह का एक वीडियो हाल ही में थाईलैंड में भी सामने आया था। जहां एक महिला पर भूत हमला कर देता है। महिला डरकर वहां से भागने की कोशिश करती है, लेकिन वो कामियाब नहीं हो पाती है। भूत उसे धक्का देकर कमरे का दरवाजा बंद कर देता है। भूत के इस हमले से महिला बेहोश हो जाती है। ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है।