इस ऑफिस में जींस-टीशर्ट और पान गुटखा पर बैन, 500 का जुर्माना
कोलकाता टाइम्स :
सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश के संभल के डीएम ने अनोखी पहल की है। जिलाधिकारी एनके सिंह चौहान ने अपने कार्यालय में सरकारी कर्मचारियों पर जींस व टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा धूम्रपान करने वालों पर भी लगाम कस दी गई है। यदि कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर पांच सौ रुपये का नकद जुर्माना वसूला जाएगा। जिलाधिकारी एनके सिंह चौहान ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बेहद आवश्यक है। फिलहाल तो जिलाधिकारी कार्यालय में यह व्यवस्था लागू की जा रही है कि कोई कर्मचारी जींस व टीशर्ट पहनकर नहीं आएगा, साथ ही पान गुटखा व सिगरेट आदि का उपयोग नहीं करेगा।
यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता मिला तो पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। फिर भी नहीं सुधरेगा तो निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें कि कार्यालय में पान गुटखे की पीक थूकने के कारण चारों तरफ गंदगी का माहौल रहता है इसी पर लगाम कसने के लिए अब डीएम ने कमर कस ली है।