अजब : यहां भाई के माथे पे ‘मौत’ की तिलक लगाती है बहनें
कोलकाता टाइम्स :
चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में चले जाइये। भाई-बहन का प्यार हर जगह एक जैसा ही मिलेगा। ऐसी कोई बहन नहीं मिलेगी जो अपने भाई की सलामती के लिए अपनी जान निछावर ना करती हो। वही अगर आपको पता चले एक ऐसी जगह के बारे में जहाँ ठीक इसके विपरीत देखने को मिले तो ? उत्तर भारतीय समुदायों में भाई दूज पर एक अनोखी परम्परा अदा की जाती है. इस दिन बहनें यम देवता को पूजती है। पूजा करते हुए वो अपने भाइयों को कोसती हैं एइ में वं मरने का श्राप देती हैं। हालांकि, श्राप देने के पश्चात अपनी जीभ पर कांटा चुभोकर इसका प्रायश्चित भी करती हैं। तत्पश्चात वो भोजन का सेवन करती है। इसके पीछे मान्यता बताई जाती है कि भाई दूज पर भाइयों को गाली एवं श्राप देने से उन्हें मौत का डर नहीं रहता है।