January 20, 2025     Select Language
मनोरंजन

एलन के साथ प्रियंका का Kiss वायरल 

[kodex_post_like_buttons]
नई दिल्ली: लगता है प्रियंका अच्छी तरह जानती है किस तरह लोगों की जहाँ में बने रहना होता है। चाहे वह बॉलिवुड हो या हॉलिवुड। प्रियंका परदे के बाहर भी किसी ना किसी तरीके से ख़बरों में बानी रहती है। हाल ही में उनके नहाने का सीन वायरल हुआ तो कभी को-स्टार के साथ सेक्स सीन। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ ह। न्यूयॉर्क में क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को अपने को-स्टार एलन पॉवेल को जबरदस्त ढंग से किश करते नज़र आयी। ये सीन कैमरे में कैद हो गया और फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो चुकी है। वैसे भी प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको के साथ हमेशा अपना बोल्ड और बेबाक अंदाज ही पेश किया है।
अब इसे देखने के बाद उनके प्रसंशकों का टी दिल टूटना लाज़मी है ना! ठहरिये, ठहरिये आगे तो सुन लीजिये, प्रियंका का अपने को-स्टार एलन के साथ अफेयर नहीं चल रहा है। बल्कि न्यूयॉर्क की जमा देने वाली ठंड में क्वांटिको के अगले सीजन की शूटिंग कर रही थीं। इसी सीरीज के लिए इस हॉट सीन को शूट किया गया था।

Related Posts

Leave a Reply