ओवैसी ‘पद्मावत’ के खिलाप, जानिए मुस्लिमों को क्या कहा
नई दिल्ली : बॉलीवुड की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ को बकवास बताते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिमों से कहा है कि वह इसे देखने पर समय बर्बाद न करें। हैदराबाद से लोक सभा के सदस्य ओवैसी ने बुधवार को वारंगल जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, फिल्म देखने न जाएं। ईश्वर ने आपको दो घंटे की फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस फिल्म के लिए 12 सदस्यों की एक समिति गठित की, लेकिन किसी ने भी हमारे खिलाफ कानून (तीन तलाक खत्म करने) बनाते वक्त हमसे राय-मश्विरा नहीं किया।
ओवैसी ने कहा, फिल्म बहुत बुरी और बकवास है। मुस्लिम समुदाय को राजपूतों से सीखना चाहिए जो फिल्म को रिलीज नहीं होने देने के लिए एकजुट हैं। उच्चतम न्यायालय ने गुजरात एवं राजस्थान द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर लगायी रोक हटाते हुए पद्मावत को 25 जनवरी को पूरे भारत में रिलीज करने की इजाजत दे दी थी।