अब आंखों की इशारों से ही बन जाएगी तस्वीर
कोलकाता टाइम्स :
महान फोटोग्राफर और पेंटर ग्राहम फिंक ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसमें बिना हाथों और ब्रश का इस्तेमाल किए वह सिर्फ आंखों के इशारे से शानदार तस्वीर बना सकती है। ग्राहम ने चीन की टोबी टैक्नोलॉजी के साथ मिलकर एक ऐसा आइ-ट्रेकर तैयार किया है जो आंखों की मूवमेंट के अनुसार चलता है। जैसे आंखें हिलेगी वैसे ही पेपर पर लाइन बनती जाएगी।
यह टेक्नोलॉजी इंफ्रा रेड लाइट से चलती है। जब यह लाइट आंखों में पड़ती है तो इसका रिफलेक्शन कैमरे में मल्टी-एल्गोरिथम के द्वारा रिकॉर्ड कर लिया जाता है जिसे स्क्रीन पर ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इस तकनीक को बनाने में इन लोगों को काफी वक्त लगा। लेकिन आखिरकार ग्राहम का सपना हकीकत में बदल गया। ग्राहम ने कहा कि अब वह कम्प्यूटर की स्क्रीन के तरफ देखकर आंखों के इशारों से लाइन बना सकते हैं। यह लाइन काले रंग की होती है और यह निर्भर करती है कि आपका अपनी आंखों को घुमाने पर कितनी पकड़ है।