कर्मचारियों के शरीर में चिप!
कोलकाता टाइम्स :
आमतौर पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को थंब मशीना या पंचिंग कार्ड देती है ताकि उनकी उपस्थिति दर्ज हो सके साथ ही उनकी पहचान भी। लेकिन अमेरिका की वेंडिंग मशीन कंपनी थ्री स्क्वायर मार्केट अपने कर्मचारियों के शरीर में एक खास चिप लगाने वाली है। यह चिप आइडेंटिटी कार्ड की तरह काम करेगी और कर्मचारियों के लिए ऑफिस के कई कामों में मददगार साबित होगी। यह अमेरिका की पहली कंपनी होगी, जो कर्मचारियों को चिप लगाएगी। विस्कॉनसिन स्थित इस कंपनी के मुताबिक चिप अगले महीने से लगाई जाएगी। इसका आकार चावल के एक दाने जितना होगा। इसे कर्मचारी के अंगूठे और अंगुली के बीच त्वचा के नीचे लगाया जाएगा। 19 हजार रुपए (300 डॉलर) से अधिक कीमत की इस चिप को लगाने में महज कुछ सेकंड का वक्त लगता है।
कंपनी के सीईओ टोड वेस्टबाय ने कहा कि रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) आधारित इस चिप से कई कार्यों को अंजाम दिया जा सकेगा। इसकी मदद से कर्मचारी ब्रेकरूम मार्केट में खरीदारी करने से लेकर कार्यालय में आते समय दरवाजे पर पंचिंग भी कर सकेंगे। इसकी मदद से महज हाथ हिलाकर कॉपी मशीन का इस्तेमाल, कंप्यूटर में लॉग इन करना, फोन अनलॉक करना, कई तरह की जानकारियां सहेजना और कंपनी की वेंडिंग मशीन पर भुगतान भी कर सकेंगे। इसकी मदद से कर्मचारियों को ट्रैक नहीं किया जाएगा। इसमें कोई जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है। इसे हैक भी नहीं किया जा सकता। कंपनी का अनुमान है कि उसके 85 में से 50 कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से इसके लिए तैयार हैं। जो कर्मचारी चिप अपने शरीर में नहीं लगवाना चाहेंगे, उन्हें चिप लगे रिस्ट बैंड या अंगूठी का विकल्प दिया जाएगा।