खूबसूरत होना पड़ा महंगा, मिली देश से निकलने की सजा
कोलकाता टाइम्स :
खूबसूरती तो इस्वर की अनोखी देन मानी जाती है। और खूबसूरत इंसान को खुशकिस्मत। पर इस ख़ुसूरति आपके लिए मुसीबत का कारण बन जाये तो। दुबई के बेस्ड मॉडल एक्टर, फैशन फोटोग्राफर और राइटर उमर बोरकान अल गाला के साथ ऐसा ही हुआ। कोउनकी स्मार्टनेस की वजह से उन्हें सजा भुगतनी पड़ी वह भी देश छोड़ने की सजा । उमर वर्ल्ड टॉपमोस्ट हैंडसम मॉर्डल में छठे नबंर हैं। इस वेबसाइट द्वारा जारी की गई लिस्ट में उन्हें दुनिया का छठा स्थान मिली है। लेकिन उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें खुशी के बजाय सजा का हकदार बना दिया। ज्यादा हैंडसम होने की वजह से उमर का सऊदी अरब से देश निकाला हो गया