February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

अब फ्रिज सिर्फ ठंडा नहीं गर्म भी करेगा खाना 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
मारे देश में हुनर की कमी नहीं हैं यदि इस हुनर को मौका दिया जाएं तो,यह दुनिया में कोई भी ऐसा काम नहीं हैं जो कि भारतीय बच्चें नहीं कर सके।इस कड़ी में देश के दो युवा इंजीनियरों ने कुछ ऐसा कामल कर दिखाया है। जो यह साबित करता हैं कि भारत अविष्कारों को देश बन सकता है। आपको बता दें कि इस तरह के अनूठे आविष्कारों को एनआरडीसी राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम ने एक-एक लाख रुपये के पुरस्कार से भी नवाजा हैं। चेन्नई के इंजीनियरिंग छात्र जे गुनासीलन ने जो फ्रिज तैयार किया है वह दो काम कर सकता है। फ्रिज में ऊपर का कंपार्टमेंट भोजन गर्म करने के लिए है,फ्रिज की कंडेसर कॉइल से निकलने वाली ऊष्मा से हीटर चलेगा और इसमें एक छोटा पंखा लगा है जो ऊष्मा को पूरे कंपार्टमेंट में फैलाता है तथा एक संवेदक के जरिये उसे नियंत्रित भी करता है, इससे खाना गरम रखा जा सकेगा, अभी यह ऊष्मा बेकार जाती है, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तथा एनआरडीसी के सीएमडी डॉ. पुरुषोत्तम ने ऐसे अविष्कार करने वाले युवा वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया।

Related Posts