शर्तिया नहीं बता पायेंगे फोटो की सच्चाई !
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये फोटो नेट यूजर के लिए पहेली बनी हुई है। फोटो को पहली नजर में देखने पर लगता है कि जैसे यह बच्ची पानी के अंदर है तो कभी लगता है कि यह अभी-अभी पानी में कूदी है और कभी लगता है कि यह पानी की सतह में बैठी पानी को अपने हाथों से उछाल रही है। उसके बालों को गौर से देखने पर लगता है कि उसके बाल सूखे हैं, इससे तो यही लगता है की वह पानी में कूदी है। फोटो शेयरिंग साइट इमगुर पर मात्र 40 मिनट में इस फोटो को 1.7 लाख से अधिक बार देखा गया है।
नेट यूजर भी बच्ची और पानी की इस फोटो को लेकर भ्रमित हैं। कुछ यूजर ऐसे भी हैं जिन्होंने फोटोग्राफर की प्रशंसा की है। यह वाकई एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर है जिसने नेट यूजर को चकित कर दिया है।
कुछ यूजर का यह भी कहना है कि यह तस्वीर जरूर फोटोशॉप्ड है। सबकी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं हैं। लेकिन अधिकतर यूजर का यही मानना है कि यह बच्ची पानी के तल से ऊपर है और हाथें से पानी उछाल रही है। जिससे पानी की छोटी-छोटी बूंदें उसके चेहरे तक आईं है तो उसने आंखें बंद कर ली है। काफी समय बाद कोई फोटो नेट यूजर को भ्रमित करने में कामयाब रही है।