January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सोना तो नहीं मिला पर हर बीमारी का इलाज मिल गया इस गुफा के अंदर

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स:

सोने की खान से बीमारियाँ ठीक करने का अस्पताल। यही है इस गुफा की पहचान। न दवा न दारू, बड़ी से बड़ी बी्मारियां ठीक हो जाती हैं इस गुफा में आते ही। सुनकर चौंक गये ना! लेकिन यह सौ फीसदी सच है। इस गुफा में दूर-दूर से लोग सोने के लिए और अपनी बीमारियों का इलाज कराने के लिए जाते हैं।

इस गुफा को लेकर ऐसा माना जाता है कि इस गुफा में सोने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं। यह अनोखी गुफा ऑस्ट्रिया के गास्तिन में है। ऐसा कहा जाता है कि यहां सबसे पहले लोग सोने की खान की खोज में आए थे और फिर लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि इस गुफा में पाई जाने वाली गैस से बड़े से बड़ा रोग भी ठीक हो सकता है।

सूत्रों की माने तो इस गुफा में रेडॉन नाम की एक गैस पाई जाती है और यह गैस कई गंभीर बीमारियों का इलाज कर देती है। बता दें रेडॉन गैस एक रेडियोएक्टिव गैस होती है, जो गुफा के गर्म वातावरण में कई बीमारियों पर गहरा असर दिखाती है। सूत्रों की माने तो इस गैस से अर्थराइटिस (गठिया) और पसोरिएसिस (त्वचा संबंधी रोग) जैसी बीमारियों का भी इलाज होता है।

हर साल यहां हजारों लोग आते हैं। खास बात तो यह कि इस गुफा तक लोगों को लाने के लिए ट्रेन भी चलाई जाती है, और साथ ही इस गुफा में हमेशा डॉक्टरों की मौजूदगी रहती है।

Related Posts