November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

39 बच्चों का अनोखा पिता बना यह अफसर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 

चीन के वुहान में बहुत से ऐसे अनाथ बच्चे हैं जिन्हें अपने मां-बाप का साथ न मिल सका। कुछ के मां-बाप उन्हें छोड़ गये तो कुछ दंपत्ति काम काज की तलाश में बच्चों को अकेला छोड़ दूसरे शहरों में चले गये।

यहां के एक कस्बे लियूझी में रहने वाले 30 वर्षीय पुलिस अफसर लियाओ यिफेंग अब एक पिता की तरह ऐसे 39 अनाथ बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। इस कस्बे के वे एकमात्र पुलिस अफसर है जिनके ऊपर बहुत सी जिम्मेदारियां हैं।

लियाओ को पिछले वर्ष एक 7 साल का बच्चा वान यिहानले मिला। जब वह छह माह का था तब उसकी मां उसे छोड़ गई थी। उसके पांच साल बाद उसका पिता भी उसे अकेला छोड़ चला गया। वह अपने अपाहिज दादा के साथ रहता था। वह स्कूल की फीस देने में असमर्थ था। जब लियाओ ने उसे खाना खिलाया तो वह उसके गले लग गया और बोला कि क्या मैं आपको डैड कह सकता हूं। बच्चे की बात सुनकर लियाओ भावुक हो गया और उसका सारा खर्च उठाने लगा।

एक दिन जब वह वान की फीस जमा कराने गेनटेंग स्कूल पहुंचा तो उसे पता चला कि यहां ऐसे बहुत से बच्चे हैं, तो उसने 38 और बच्चों का ध्यान रखने और खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली।

लियाओ ने पुलिस स्टेशन में एकफैमिली लव रूम बनाया है। यहां किताबें, कंप्यूटर, टीवी से लेकर खिलौने तक हैं। वे बाकायदा बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। सभी बच्चों के साथ मिलकर पार्टी करते हैं। उन्होंने बच्चों को स्मार्ट वॉच भी दी हैं ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो। जिन बच्चों के माता-पिता काम के सिलसिले में शहर से बाहर हैं, वे उनसे चैट भी करते हैं। वुहान के पुलिस निदेशक चेन झिकुन से भी लियाओ को पूरा समर्थन मिला।

Related Posts