November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

5 साल में बढ़कर 249 करोड़ BJP सांसद हेमा मालिनी की प्रापर्टी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हाल ही में बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने मथुरा कलेक्ट्रेट में सांसद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ हेमा मालिनी ने सम्पत्ति आदि के शपथ-पत्र जमा किए। शपथपत्र के मुताबिक हेमा मालिनी के बैंक खाते में जमा, नकदी और जेवर 13 करोड़ 22 लाख 96 हजार 945 रुपये के हैं। जबकि पति धर्मेंद्र के पास 12 करोड़ 62 लाख 15 हजार 911 रुपये हैं। हेमामालिनी के गैरकृषि भूमि और आवासीय भवन स्वयं के 7 करोड़ 04 लाख 15 हजार 895 रुपये के और पति धर्मेद्र के 1 करोड़ 59 लाख 80 हजार 288 रुपये के हैं। कुल मिलकर हेमा मालिनी ने करीब 249 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी घोषित की है। जबकि पति धर्मेंद्र 135 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

अब यह तो रही घोषित आय। क्या अघोषित भी कुछ है ? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 70 वर्षीय हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा से सांसद हैं और बीजेपी ने उन्हें एक बार फिर से चुनाव लड़ने का मौका दिया है। पिछले 5 साल में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी में 71 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। वर्ष, 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 178 करोड़ की प्रॉपर्टी डिक्लेयर की थी।

Related Posts