February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

क्रिकेट को इस ‘दीमक’ से बचने ICC-इंटरपोल ने मिलाया हाथ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क्रिकेट को भ्रष्टाचार नामक ‘दीमक’ से दूर रखने के लिए इसकी वैश्विक संस्था-अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वैश्विक पुलिस संगठन-इंटरपोल से हाथ मिलाया है।

आईसीसी के मुताबिक बीते सप्ताह उसकी भष्टाचार निरोधी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने फ्रांस के शहर लियोन स्थित इंटरपोल के मुख्यालय में शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और इस खेल को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के उपायों पर चर्चा की। क्रिकेट में तेजी से फैलते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आईसीसी इंटरपोल की मदद चाहता है।

एलेक्स ने कहा, आईसीसी और इंटरपोल साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और बीते सप्ताह हुई हमारी बातचीत सकारात्मक रही। कई देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ अईसीसी के रिश्ते काफी अच्छे हैं लेकिन इंटरपोल के साथ काम करते हुए हम अपनी पहुंच को 194 देशों तक पहुंचा सकते हैं।

एलेक्स ने कहा कि आईसीसी का उद्देश्य खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार को लेकर शिक्षित करना और इसके सभी माध्यमों और साधनों पर लगाम लगाते हुए इसे रोकना है। आईसीसी चाहता है कि इस खेल में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए इंटरपोल अपनी व्यापक पहुंच के माध्यम से उसकी मदद करे।

Related Posts