February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

भूल जाइये जमीन, दिवार पर उगाइये गेहूं या…

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

विज्ञान ने आज वो संभव कर दिखाया है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती। इजरायली कंपनी ग्रीनवॉल के संस्थापक टिकाऊ व स्वतंत्र खाद्य उत्पादन की खास पद्धति वर्टिकल गार्डन को बाजार में उतारने की तैयारी में हैं। इस पद्धति से बहुमंजिला इमारतों पर रहने वाले लोग अब अपने घर की दीवारों पर चावल, मक्का और गेहूं जैसी फसलें उगा सकते हैं।

2009 में इंजीनियर व गार्डेनिंग के पायोनिर गाइ बारनेस ने ग्रीनवॉल कंपनी की स्थापना की थी। इस कंपनी की आधुनिक प्रौद्योगिकी के कारण अब इमारतों के अंदर और बाहर दोनों तरफ की दीवारों पर खेती की जा सकती है चाहे तो गार्डन भी बनाया जा सकता है।

ग्रीनवॉल इस पद्धति से खेती के लिए उपजाऊ मिट्टी उपलब्ध कराती है, जो कि किसी भी पौधों के विकास के लिए सक्षम है। वर्टिकल प्लांटिंग सिस्टम के तहत पौधों को स्मॉल मॉड्युलर यूनिट में सघन रूप से लगाया जाता है। पौधे बाहर न गिरे, इसकी व्यवस्था की जाती है।

प्रत्येक पौधे को कंप्यूटर की सहायता से विशेष पद्धति के जरिए पानी पहुंचाया जाता है। जब इन पौधों पर अनाज उगने का समय होता है तो पॉट में तैयार इन हरित दीवारों को कुछ अवधि के लिए नीचे उतार लिया जाता है और उसे जमीन पर क्षैतिज रूप से रखा जाता है।

दीवारों पर लगाई गई फसलों की सिंचाई के लिए ग्रीनवॉल इजरायली कंपनी नेताफिम द्वारा विकसित बूंद-बूंद सिंचाई पद्धिति का इस्तेमाल करती है। ग्रीनवॉल ने दीवारों पर खेती के लिए मॉनिटर, सेंसर और कंट्रोल सिस्टम को इजरायली वॉटर-मैनेजमेंट कंपनी गैलकॉन की सहायता से विकसित किया है।

Related Posts