मौत के बाद लगा कर्फ्यू, 2000 से ज्यादा यात्री फंसे
न्यूज़ डेस्क : असम के माइबोंग में चल रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस की फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद वहां अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान दक्षिण और मध्य असम के बीच ट्रेन से सफर करने वाले 2000 से ज्यादा लोग फंस गए हैं। ग्रेटर नागालिम में दीमा हसाओ जिले के विलय के खिलाफ इलाके में ये विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसके विरोध में इलाके में बंद बुलाया गया था, जिसमें हिंसा के बाद पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी । असम में आरएसएस के एक नेता के बयान से बवाल मचा हुआ है । इसी को लेकर दिमा हसाओ जिले में लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे है।
बुधवार को हुई पुलिस गोलीबारी के विरोध में कई संगठनों ने 48 घंटे का दिमा हसाओ जिला बंद का आह्वान किया था।
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि उसने लखीमपुर जिले में कल रात तलाशी अभियान के दौरान एक आईईडी और दो जिलेटिन की छड़ें बरामद कीं। तीन विस्फोटों को तिनसुकिया जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर उल्फा (आई) के संदिग्ध उग्रवादियों ने अंजाम दिया।