36 वर्षीय डायनेल लेन को इतनी लंबी सजा मिल गयी है कि वो अब बस अपने मौत का इंतजार करेगी। पर इतनी लंबी सजा किस जुर्म में दी गयी है …दरअसल लेन को अजन्मी बच्ची की हत्या करने के जुर्म में यहां की कोर्ट ने 100 साल के कैद की सजा सुनायी है।
लेन ने मार्च 2015 में मिशेल विलकिंस पर हमला किया जो उस वक्त आठ माह की गर्भवती थी। अजन्मी बच्ची तो मर गयी पर विलकिंस किसी तरह बच निकली और पहुंच गयी कोर्ट में जज के सामने।
मरी हुयी बच्ची की तस्वीर ले भावुक विलकिंस ने लेन की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘हमारी सोसाइटी में अब तुम रहने लायक नहीं।‘ जज मारिया बर्कनकोट्टर ने जब लेन को बोलने के लिए कहा तो उसने अपनी इस सजा और अपराध पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
जज ने कहा, ‘लेन लोग तुम्हें बेसब्री से सुनना चाहते हैं, तुम अपनी प्रतिक्रिया तो दो कि आखिर इस घिनौने अपराध की वजह क्या थी।‘ मार्च 2015 में मिशेल विलकिंस पर हमला हुआ था और मरने के लिए छोड़ दिया गया था। वहीं लेन की मां ने कहा, ‘ हमें विश्वास नहीं होता कि लेन कुछ ऐसा कर सकती है।‘
लेन ने विलकिंस को अपने घर लाने के लिए मुफ्त में मैटरनिटी कपड़ों के एक विज्ञापन की बात कही थी। हमले से पहले दोनों में थोड़ी देर बातचीत हुई इसके बाद लेन ने उसे धक्का दिया और गले को दबाया फिर किचन से चाकू लाकर उसपर हमला कर दिया। इस हमले में अजन्मी बच्ची की मौत हो गयी पर संयोगवश विलकिंस की जान बच गयी।
लेन के ब्वायफ्रेंड डेविड रिडले उस दिन जल्दी घर आ गए और उनका कहना है उन्होंने बाथ टब में भ्रूण देखा और उसे रोते भी सुना। इसके बाद डेविड और लेन अस्पताल भागे। लेन ने अस्पताल में मृत भ्रूण को दिखा कर कहा कि उसका गर्भपात हो गया है पर डॉक्टर ने विश्वास नहीं किया और अगले दिन उसकी गिरफ्तारी हो गयी।