पकाने के बाद सर्व करते ही जी सांस लेने लगी मछली, लोगों की थम गयी सास
कोलकाता टाइम्स :
जरा सोचिये के आपकी प्लेट में रखी फ्राइड फिश जिसे देख कर आपके मुंह में पानी आ रहा हो, वो अचानक ही जिंदा हो जाये। जी हां कुछ ऐसा ही तो हुआ चीन के इस होटल में।
डेलीमेल के मुताबिक चीन के इस होटल में पकने के बाद मसाले में लिपटी मछली को जब सर्व किया गया तो। इस मछली के मुंह में जैसे ही थोड़ा सा अल्कोहॉल डाला गया वह हिलने लग गयी। पहले तो लगा कि ये वहम है भला पकी हुई मछली कैसे जिंदा हो सकती है। लेकिन थोड़ी ही देर में मछली काफी तेजी से प्लेट में हिलने लगी। पकी हुई मछली के जिंदा होने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।