November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

कभी सुना है 250 साल तक जीने वाले इस शख्स के बारे में?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

ज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है,जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएगें। आपने अभी तक काफी लंबे समय तक जीवित रहने वाले लोगों के बारे में कई बार सुना होगा। लेकिन हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं उसकी उम्र जानकर शायद आपको यकीन भी ना हो। लेकिन इस बात का खुलाशा एक  विदेशी रिपोर्ट में हुआ है।
जी हा। हम जिस व्यक्ति का जिक्र कर रहे हैं उसकी उम्र 100-200 साल नहीं बल्कि पूरे 256 साल की थी। चीन के कीजियांग में सन् 3 मई 1677 को ली चिंग का जन्म हुआ था लेकिन, कुछ इतिहासकारों का कहना है,कि ली चिंग का जन्म सन् 1736 में हुआ था। लेकिन इस व्यक्ति की मृत्यु को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इनकी मौत 6 मई 1933 को हुई थी।

इस हिसाब से अगर देखा जाए तो इसकी उम्र 256 बर्ष  हो रही है। इससे पहले हमने इतने समय तक जीने वाले किसी भी व्यक्ति के बारे में नहीं सुना है। ली चिंग के बारे में वहा के स्थानीय लोगों का कहना था कि जब हमारे दादा बच्चे थे तो उस समय ली चिंग काफी उम्र के व्यक्ति थे। ली चिंग बचपन से ही बहुत एक्टिव रहे थे। जिस उम्र में लोग पढ़ना-लिखना , बोलना चलना सीखते हैं उस समय ली चिंग ने बिजनेस प्रारंभ कर दिया था।

ली चिंग ने 10 साल की उम्र में हर्बल मेडिसिन का बिजनेस चालू किया और यह बिजनेस से ली चिंग को एक नई पहचान मिली। उसके बाद 71 साल की उम्र में ली चिंग चीनी सेना में मार्शल आर्ट्स ट्रेनर के रूप में शामिल हुए। ली चिंग अपना ज्यादातर जीवन जड़ी-बूटियों के सहारे गुजारा। ली चिंग की लंबी उम्र के पीछे का कारण यह भी बताया जाता है कि ली चिंग बहुत सोते थे और दिल और दिमाग को हमेशा बहुत शांत रखते थे।

एक रिपोर्ट में वू चुंग-चीएह जो चेंगडू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे। उन्होनें ली चिंग की 1827 में 150वे एवं 1877 में उनकी 200वे जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी थीं। अगर हम मौजूदा दौर की बात करें तो लोगों की उम्र काफी कम होती जा रही है। हालांकि अब कम उम्र तक जीने का एक मुख्य कारण यह भी है कि प्रदूषण की मात्रा इतनी बढ़ गई है जिस कारण से लाखों तरह के बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं और उससे ग्रसित होकर लोग कम उम्र जी पाते है।

Related Posts