January 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

जानते हैं यौन संबंध में महिलाओं को पछतावा क्यों होता है?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चानक से किसी के साथ शारीरिक संबंध बन जाने को कैजुअल सेक्स कहा जाता है। ज़ाहिर है इसमें सहमति और पसंद भी होती है. कैजुअल सेक्स के बाद अक्सर लड़कियों में खेद और पछतावे की भावना घर करती है। हाल ही में आई एक नई स्टडी के मुताबिक़ अगर सेक्स की पहल लड़कियां करती हैं और वो इसे इन्जॉय करती हैं तो उनमें खेद की भावना नहीं आती है।  पहले की स्टडी में यह पाया गया था कि ‘वन नाइट स्टैंड’ में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज़्यादा अफसोस और पछतावा होता है। शोधकर्ताओं ने नॉवे की यूनिवर्सिटी में 547 और अमरीका की यूनिवर्सिटी में 216 छात्रों से बातचीत की। इनमें से कोई समलैंगिक नहीं था। इन सभी की बातचीत से कई चीज़े स्पष्ट हो गईं. कैजुअल सेक्स में लड़कियों और लड़कों की सोच बिल्कुल अलग होती है। इस स्टडी में पाया गया कि महिलाओं को उनका पार्टनर सक्षम और यौन संबंध के दौरान संतुष्ट करने वाला मिला तो उनके अंदर खेद की भावना नहीं आई।
इस स्टडी में शामिल होने वाले सारे लोग नॉर्वीयन यूनिर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नॉलजी (एनटीएनयू) और यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सस के थे. सभी की उम्र 30 साल से कम थी। पहले स्टडी में पाया गया था कि कैजुअल सेक्स में पुरुषों को महिलाओं की तुलना में बहुत कम पछतावा होता है. इसके साथ यह भी कहा गया था कि इसका कोई मतलब नहीं होता है कि सेक्स की पहल किसने की थी. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस के प्रोफ़ेसर डेविड बज़ का कहना है।” अगर सेक्स के लिए महिला पहल करती है को इससे दो ख़ास चीज़ें सामने आती हैं. पहला यह कि सेक्स को लेकर दिमाग़ में सकारात्मक भावना है तो यौन संबंध के दौरान कामुकता खुलकर सामने आएगी।” दूसरी बात यह कि महिला खुलकर अपनी इच्छा व्यक्त कर रही है और उसके भीतर कोई अपराधबोध नहीं होगा। ऐसे में खेद की भावना महिलाओं के भीतर न के बराबर आती है, क्योंकि इसमें किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं होता है।
पछतावे का संगम अचानक बने यौन संबंध में कई ऐसी वजहें होती हैं जिनसे दोनों के लिए खेद और पछतावे की स्थिति पैदा होती है. नैतिकता के स्तर पर भी खेद की भावना घर करती है। गंदगी के कारण भी ऐसे यौन संबंधों से विकर्षण पैदा होता है. लोग यौन संक्रमण को लेकर भी कैजुअल सेक्स से डरते हैं।  

Related Posts