चुनावी छीटाकस्सी: ‘आंटी’ स्वरा की ‘दीदी’ बन गयी पायल !
कोलकाता टाइम्स :
चुनावी हवा बॉलिवुड में भी हमेशा से बहती दिखती है। कई दलों के लिए कई स्टार्स प्रचार करते दीखते हैं। इसी क्रम में स्वरा भास्कर पहले बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करते दिखी । अब वह आप पार्टी के दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हैं। ऐसे में ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने एक वीडियो के जरिए स्वरा पर सीधा हमला बोला है।
पायल ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा। ‘स्वरा आंटी खुद को फेमिनिज्म की समर्थक कहती हैं। साथ ही कांग्रेस, AAP और CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार को सपोर्ट कर रही हैं। गजब का समर्थन है.’ बता दें। पायल ट्विटर पर खुलकर बीजेपी को सपोर्ट करती हैं और कांग्रेस पर हमले करने से पीछे भी नहीं हटती हैं। वहीं, स्वरा ने पायल के इस ट्वीट पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है। स्वरा ने पायल के इस ट्वीट पर ज्यादा कुछ नहीं लिखा, उन्होंने पायल को संबोधित करते हुए सिर्फ इतना लिखा, ‘दीदी, पानी पी लो’।