January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

शिव भक्‍त रखें ध्‍यान कभी ना करे ये कार्य

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :  

क बार जब गन्धर्वराज भगवान शिव भोले नाथ की पूजा अर्चना कर रहा था तो वह भूलवश शिवलिंग की निर्मली, जिस स्‍थान से जल प्रवाहित होता है, उसको लांघ गया जिसके फलस्वरूप उसके अदृश्य होने की शक्ति समाप्त हो गई जिसका उसे पता भी नहीं चला। जब वह दूसरे दिन पुष्प वाटिका में पुष्प लेने गया तो उसे पुष्प तोड़ते माली के रखे हुए गुप्तचर ने पकड़ लिया। उसने अदृश्य होने का प्रयास किया जिसमें वह सफल न हो सका। किसी तरह वह वहां से छूट गया। अगली सुबह पूजा में जब उसने भगवान से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी अदृश्य होने की शक्ति लुप्त होने का क्‍या रहस्‍य है। अत जब भी भोले नाथ्‍ज्ञ की पूजा करें ध्‍यान रखें की उनकी निर्मली का उल्‍लंघन ना हो। 

Related Posts