पाकिस्तान में भूख से ज्यादा जाने लेंगी डॉक्टर के फैलाये HIV
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान में एचआईवी (एड्स) से खतरे को लेकर बड़ी खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबित पाकिस्तान के कई इलाकों में कम से कम 500 से ज्यादा नागरिक एचआईवी संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें ज्यादातर संख्या बच्चों की है।
दक्षिण पाकिस्तान के लरकाना जिले में सबसे ज्यादा इसके शिकायत सामने आ रहे हैं। सिंध प्रांत में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के प्रमुख ने बताया कि अधिकारियों ने लरकाना के 13,800 लोगों की जांच की और उसमें 410 बच्चे तथा 100 वयस्क एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में एचआईवी के 23,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। पाकिस्तानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित सीरिंज के इस्तेमाल से एचआईवी देशभर में फैला है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि स्थानीय चिकित्सक मुजफ्फर गांघरो ने अप्रैल की शुरुआत में मरीजों को संक्रमित किया और उसके बाद से लरकाना में एचआईवी फैला। चिकित्सक को एड्स है।