अब आप सिर्फ जींस ही पहनेंगे, खबर ही ऐसी है
कोलकाता टाइम्स :
अगर किसी लड़की या लड़के से पूछा जाए कि महीने में जीन्स को कितनी बार धोया है? तो जवाब यही मिलेगी कि जीन्स क्या धोने के लिए बनी है वो सिर्फ पहनने के लिए बनी है। तो इसी जवाब के साथ हम आपको बताने जा रहे हैं जीन्स को लेकर एक अनोखा सच जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे।
दरअसल जीन्स सैनिकों के लिए बनाई गई थी, ताकि उन्हें इसे धोना न पड़े। लेकिन इसको लोगों ने इतना पसंद किया कि ये फैशन स्टेटमेंट बन गया। हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बनने के बाद से जीन्स को सभी लोग दो-तीन दिन पहनने के बाद धो देते हैं।
लेकिन सच्चाई ये है कि अगर आपको अपनी जीन्स को लम्बे समय तक चला के रखना है, तो इसे कम से कम धोइये। जीन्स को पहनने के बाद एक साल तक उसे नहीं धोना चाहिए, ऐसा मैं नहीं, खुद Levi’s के सीईओ Chip Bergh कह रहे हैं।
उनके मुताबिक, जीन्स जिस मेटेरियल से बनती है, वो बार-बार धोने पर ख़राब हो जाता है और इससे पानी भी वेस्ट होता है।
कई डेनिम एक्सपर्ट्स भी ये मानते हैं, कि एक अच्छी डेनिम को ख़राब होने से बचाने के लिए उसे धोना नहीं चाहिए। डेनिम में जो ब्लू कलर होता है, उस पर आपके उठने-बैठने, पॉकेट में कुछ डालने से जो क्रीज़ पड़ती है, वो डेनिम के कलर को असमानता पहुंचाती है।
अगर आप इसको धो देंगे तो डेनिम का ब्लू कलर एक तरह से Fade होगा, जबकि उसको 5-6 महीने धोने के बाद क्रीज की वजह से उसमें असामनता दिखेगी, जो आपकी जीन्स को एक ‘Perfectly Faded Denim’ बनाएगा। जो जीन्स 6 महीने-1 साल तक नहीं धुलेगी, तो जाहिर सी बात है उसे बदबू का संसार बनने में देर नहीं लगेगी और इन्फेक्शन का खतरा, सो अलग। इसके लिए एक सरल उपाय है। अपनी जीन्स को बैक्टीरिया का प्लेग्राउंड बनाने से बचने के लिए उसे डीप फ्रीज़र में रख दें या तो धूप में कुछ देर रहने दें और तब भी तसल्ली न हो तो डिओड्रेंट मार लें। इससे उसके बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे।