चुनाव में हार का ठीकरा अभिषेक के सर, ममता बनर्जी ने छीने भतीजे के अहम अधिकार
कोलकाता टाइम्स :
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 में सत्याधारी तृणमूल ने अपनी नाकामयाबी को काफी संजीदा। लिया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अच्छे प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी के संगठन में फेरबदल किए। माना जा रहा है इस ख़राब प्रदर्शन का सारा ठीकरा उन्होंने अपने भतीजे तथा पार्टी में नंबर दो माने जाने अभिषेक बनर्जी के सर फोड़ा है। जिसका नतीजा यह है कि उन्होंने दल के महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अभिषेक से वापस ले ली हैं। ममता ने अभिषेक से उन सारे जिलों की कमान वापस ले ली है, जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है और टीएमसी हारी है। पार्टी अध्यक्ष ने अन्य नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है। अब अभिषेक को सिर्फ चुनाव संबंधी कार्यों के अधिकार सौंपे गए हैं।
ममता बनर्जी ने सभी उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब घंटे भर चली बैठक के बाद कहा, ‘हमने पार्टी संगठन में कई बदलाव किए हैं। अच्छी टक्कर देने के बावजूद हारने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गयी हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की शनिवार को पेशकश की लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया।
मालूम हो, पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 18 और तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीती हैं जो कि 2014 में जीती गई 34 सीटों से कम है।